बडियाबाद खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबाॅल टूर्नामेंट में चरघरा को एक गोल से हराकर बड़ियाबाद की टीम ने खिताब जीत लिया. विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. बताया जाता है कि यदुवंशी क्लब बडियाबाद की ओर से दो दिवसीय फुटबाॅल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के फाईनल में स्टुडेंट क्लब बडियाबाद और आजाद हिन्द कल्ब चरघरा की टीम पहुंची. दोनों टीमों की ओर से शानदार प्रदर्शन किया गया. निर्धारित अवधि तक दोनों टीमें गोल रहित बराबरी पर रही. पेनाल्टी शूट में स्टूडेंट क्लब की टीम एक गोल से बढ़त बनाते हुए मुकाबले को जीत लिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिप अध्यक्ष मुनियां देवी और पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए अतिथियों ने कहा कि ग्रामीण इलाके में आज भी फुटबाॅल काफी लोकप्रिय खेल है. खेल से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है. कहा इस खेल में भी आगे बढ़ने की असीम संभावनायें हैं. आयोजन को सफल बनाने में पंचायत समिति सदस्य छोटू रविदास, आयोजन समिति के शंभू यादव, अजीत यादव, अजंन यादव, अरविन्द यादव, अजय यादव, बिपिन यादव, बिरेन्द्र यादव, सचिन यादव, सुशील यादव, संजीत यादव, दीपक यादव, कृष्णा यादव सहित अन्य ने सराहनीय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

