केएन बक्शी बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने शुक्रवार को हाड़ोडीह, करमाटांड़, बसनबारी गांवों में बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान गंदे पानी व मच्छरों से बचाव को लिए कुओं और नालियों में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया. मुख्य अतिथि बेंगाबाद पंचायत की मुखिया प्रभा सिंह ने कहा संस्थान के इस तरह के सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों से ग्रामीणों की जीवन शैली में बदलाव आयेगी. लोग अपने घर व आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें, ताकि मच्छरों के प्रकोप से बचा जा सके. कहा बरसात के मौसम में मच्छरों व विषैले जीव जंतुओं का प्रकोप बढ़ जाता है. लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. कहा : ब्लीचिंग पावडर के छिड़काव से पानी शुद्ध होगा और मच्छरों का प्रभाव भी कम होगा. प्राचार्य डॉ अजीत कुमार सिंह ने कहा गांवों में ब्लीचिंग छिड़काव का मुख्य उद्देश्य बीमारी फैलने से रोकना और जल स्रोतों को कीटाणुरहित करना है. इससे जलजनित रोगों नहीं फैलेंगे और सामुदायिक पानी पीने योग्य रहेगा. मौके पर शिक्षकों के अलावा अमित कुमार, बुलबुल कुमारी, सुशीला बास्के, बाले अस्निला टुडू, आबिद अंसारी, कुंदन पांडेय, अनूपा कुमारी, माइकल मुर्मू, वर्षा कुमारी, पप्पू जयराज हेंब्रम, वर्षा सिंह, शिल्पी कुमारी, मितेश कुमार, आनंद कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

