बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच मुख्य मार्ग महुआर के पास एक वाहन को साइड देने के क्रम में बुधवार की शाम ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ऑटो सवार एक बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं उसकी मां व बहन घायल हो गई. हादसे के बाद एनएच के एम्बुलेंस से तीनों को सदर अस्पताल भेजा गया. सूचना पर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त ऑटो व उसके चालक को सुरक्षित थाना लेकर आये. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार के लोग सदर अस्पताल पहुंचे. बताया जाता है कि पारडीह व बेंगाबाद से सवारी लेकर बिना नंबर का एक ऑटो गिरिडीह जा रहा था. चालक खुरचुट्टा निवासी विजय कुमार सिंह के अनुसार महुआर के पास एक बोलेरो को साईड देने के क्रम में सामने से एक ट्रक आ गया. इस दौरान ऑटो सड़क किनारे एक गोबर गड्ढा में धंस गया. ऑटो तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया और पलट गया. इस दौरान ऑटो में बैठी बदवारा पंचायत के हथबोर गांव निवासी कार्तिक महतो की पुत्री खुशबू कुमारी का छोटा बेटा निकांत कुमार (5) ऑटो से बाहर गिर गया. इस दौरान बालक ऑटो के पहिये की चपेट में आ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि खुशबू कुमारी व उसकी पुत्री नेहा कुमारी घायल हैं. ऑटो में सवार तीन अन्य सवारियों को भी मामूली चोटें आई हैं. बताया जाता है कि खुशबू कुमारी अपने पुत्र निकांत और पुत्री नेहा के साथ ऑटो में बैठकर अपने ससुराल बेलाटांड़ जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है