सहायक अध्यापक संघ सरिया ने शुक्रवार को बीआरसी परिसर सरिया में शहीद मुनेश्वर सिंह का 17वां शहादत दिवस मनाया. लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर एक मिनट का मौन रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहायक अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने कहा कि मुनेश्वर सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर हम लोगों ने यह शपथ ली है कि उनकी शहादत को हम लोग बेकार नहीं जाने देंगे. जो मांग हमारी उस समय थी, आज भी हमारी वही मांग है. राज्य के सभी पारा शिक्षकों को स्थायीकरण करते हुए वेतनमान दिया जाये. यह लड़ाई अभी भी हमारी जारी है. मौके पर प्रकाश मंडल, राजेंद्र ठाकुर, सुनील कुमार सिंह, मनोज यादव, सुसनी कुमारी, लीला देवी, राजेंद्र मोदी, फूलचंद राणा, सुरेश कुमार पांडेय, राजेश कुशवाहा, देवेंद्र कुमार, नारायण महतो, किरण वर्मा, एलएन पांडेय, स्वाति कुमारी, रविंद्र मंडल, खूबलाल महतो, कौशल किशोर मंडल, कूलन मंडल, नरेश कुमार शर्मा, सुशील कुमार शर्मा, मोहम्मद अनवर आलम, दीपेंद्र सिंह सहित समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

