रैली में शिक्षक, छात्र, सेविकाएं आदि शामिल थे. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने ग्रामीणों को इस रैली के उद्देश्यों से अ्वगत कराया. कहा कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए वैश्विक स्तर पर अभियान चलाया गया है. बताया गया कि शू्न्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को अभिभावक रविवार को कैंप में ले जायें. आवश्यक रूप से उन्हें पोलियो की खुराक पिलवाएं. रैली के दौरान ””दो बूंद दवा पोलियो हवा””, ””दो बूंद की हस्ती से कटे जिंदगी मस्ती से””, “एक भी बच्चा छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा “, “बच्चों को बचाना है, पोलियो ड्रॉप पिलाना है ” जैसे नारे लगाए जा रहे थे. जागरूकता अभियान से संबंधित प्रभात फेरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंद्रमारणी, उमवि पावापुर, उमवि पुरनीडीह, उमवि ताराटांड़, उप्रावि कोवड़िया टोला, मवि सरिया, मवि मंदरामो आदि विद्यालयों से निकाली गयी.
पल्स पोलियो अभियान को ले टास्क फोर्स की बैठक
12 अक्तूबर से शुरू रहे तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर सीएचसी देवरी में रविवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने की. बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुशलकांत ने बताया कि अभियान के तहत 37 हजार से भी अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है. इसके लिए 165 पोलियो बूथ बनाया गया है. शून्य से पांच वर्ष के कुल 330 बच्चों को दवा पिलायी जायेगी. इसमें सभी का सहयोग लिया जायेगा. बैठक में बीपीएम आलोक कुमार, लेखा प्रबंधक आलोक आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

