30 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :असामाजिक तत्वों ने जगह-जगह मचाया उत्पात

Giridih News :पिछले तीन दिनों में शहरी व मुफस्सिल क्षेत्र में होली के दौरान कई घटनाएं घटीं. इसमें मारपीट और सड़क दुर्घटना शामिल हैं. इस दौरान दो लोगों की जान भी चली गयी और कई लोग घायल भी हो गये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

होली के दौरान दो दिनों में शहर और आसपास घटी घटनाएं, पुलिस ने की कार्रवाई

पिछले तीन दिनों में शहरी व मुफस्सिल क्षेत्र में होली के दौरान कई घटनाएं घटीं. इसमें मारपीट और सड़क दुर्घटना शामिल हैं. इस दौरान दो लोगों की जान भी चली गयी और कई लोग घायल भी हो गये. पचंबा थाना क्षेत्र की रानीखावा की रहने वाली कुंती देवी शुक्रवार को अपने घर से बाहर निकलकर सड़क पार कर रही थी. तभी एक कोयला लदी मोटरसाइकिल ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इसके कारण महिला घायल हो गयी. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा में शुक्रवार की शाम दो भाई बाइख से अपने रिश्तेदारों के घर होली खेलने जा रहे थे. सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने धक्का मार दिया. इसमें दोनों गंभीर हो गये. उनका भी इलाज सदर अस्पताल में करवाया गया. तीसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के बरगंडा में हुई. यहां युवक नशे की हालत में बाइक चला रहा था. उसने सड़क के किनारे खड़ी चारपहिया वाहन में टक्कर मार दी. इसके बाद वह मौके पर से फरार हो गया.

मारपीट व पथराव में लोग हुए घायल

होली को देखते हुए शहर समेत सभी थाना क्षेत्रों में काफी संख्या में पुलिस जवान को तैनात किया गया था. इसके बावजूद शहर और मुफस्सिल इलाके में मारपीट की कई घटना सामने आयी. पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकदोनी कला की है. यहां मारपीट की घटना में दो सगे भाईयों को गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में अरविंद शर्मा और महेश शर्मा शामिल हैं. घायल अरविंद ने बताया कि वे दोनों अपने परिवार के साथ घर में होली खेल रहे थे. तभी कुछ लोग घर के बाहर खड़े होकर गाली गलौज करने लगे, जब यह मना किया गया तो दोनों के साथ उनलोगों ने मारपीट की. दूसरी घटना शहर के बरमसिया में हुई. यहां पर दो पक्षों के बीच में पथराव हो गया, लेकिन वक्त रहते पुलिस ने मामले को शांत करवा लिया. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद का कहना है कि दोनों पक्षों से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. तीसरी घटना शहर के आजाद नगर में घटी. पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया. यहां डीजे बजाने को लेकर दो लोगों के बीच झड़प हो गयी थी. चौथी घटना शहर के ही नगीना सिंह रोड की है, जहां गोलू कुमार नामक युवक अपने घर से बाहर निकला, तो देखा कि कुछ लोग उसके घर के बाहर गाली गलौज कर रहे थे. मना किया गया तो उसके साथ मारपीट की गयी.

पुलिस ने चार को भेजा जेल

इस दौरान पुलिस ने भी सख्ती बरती और चार लोगों को जेल भेज दिया. पचंबा पुलिस ने मारपीट के आरोपी राहुल यादव और रवि यादव को जेल भेज दिया है. बताया गया कि दोनों ने मारपीट की घटना में शामिल थे. वहीं, मुफस्सिल थाना पुलिस ने भी दो लोगों को छेड़खानी और मारपीट के आरोप में जेल भेजा है. दोनों आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाठकहीर के रहने वाले सुनील मरीक और अकदोनीकला निवासी राकेश शर्मा हैं. बताया गया कि होली के दौरान दोनों शराब के नशे में किसी के घर के अंदर घुस गये और महिलाओं को रंग लगाने के बहाने छेड़खानी कर रहे थे. रोकने पर मारपीट भी की. इसके बाद मुफस्सिल पुलिस से इसकी शिकायत की गई. तब पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया. इधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टिकोडीह निवासी डबलू अंसारी की मौत करंट लगने से हो गयी. बताया गया की यह ईंट बनाने के लिए भट्ठे की तरफ जा रहा था. तभी, रास्ते में गिरे पड़े बिजली के तार के वह चढ़ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel