दुर्गा माता बालिका मध्य विद्यालय न्यू बरगंडा का वार्षिकोत्सव शनिवार की शाम धूमधाम से मनाया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आरके महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ मधुश्री सेन सान्याल, डीइओ मुकुल राज व स्कूल की प्राचार्य बसंती पुरी देवी ने किया. शिक्षिका रेखा तर्वे ने स्वागत भाषण दिया. बच्चियों ने संस्कृत श्लोक, शांति मंत्र, स्वागत नृत्य और हे शारदा मां पर सामूहिक नृत्य पेश किया. वैष्णवी के अंग्रेजी कविता को सराहना मिली. जैसी करनी वैसी भरनी नाटक का मंचन किया गया. डांडिया नृत्य ने अतिथियों का मन मोह लिया. मधुश्री सेन सान्याल और जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि आप देश के भविष्य हैं, इसलिए पूरी मेहनत और लगन के साथ मन लगाकर पढ़ाई करें. अंत में अतिथियों ने पुरस्कार का वितरण किया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका सरिता गुप्ता ने किया. मौके पर शिक्षिका आशा सहाय, सीमा बरनवाल, बबीता सिन्हा, सरस्वती कुमारी, लीना सिन्हा और रंजू देवी के अलावा बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

