हरलाडीह में पेड़ काटने के दौरान किसान को लगी करंट
पीरटांड़ थाना क्षेत्र के हरलाडीह में 33 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है. आरोप है कि 33 हजार वोल्ट तार डिश से नीचे उतरा हुआ था. साथ ही वह कम ऊंचाई से गुजरा हुआ है. मामले की जानकारी के बाद डुमरी के विधायक जयराम महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया.क्या है मामला
बताया गया कि हरलाडीह निवासी 60 वर्षीय सोना महतो शनिवार की सुबह करीब छह बजे सहजन का एक पेड़ काट रहा था. इसी बीच बगल से गुजरे 33 हजार वोल्ट तार की चपेट में वह आ गया. इसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को दी गयी. इसके बाद बीडीओ मनोज कुमार मरांडी एवं थाना प्रभारी दीपेश कुमार को घटनास्थल पर भेजा गया. इस दौरान बिजली विभाग के कर्मी भी वहां पहुंचे. बताया गया कि हरलाडीह गांव की मुख्य सड़क के बगल से ही 33 हजार वोल्ट का तार कई दिन पूर्व से ही डिश से नीचे उतर गयी है. इस कारण बहुत कम ऊंचाई से ही तार गुजरा है, जो बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित करता है.जयराम महतो ने की बिजली विभाग के एसडीओ से बातघटना की सूचना के बाद डुमरी के विधायक जयराम महतो हरलाडीह पहुंचे. मृतक के परिजनों को उन्होंने ढाढ़स बंधाया. उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ से दूरभाष से बात की और तार को दुरुस्त करने का निर्देश देते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने को कहा.
सड़क किनारे सूखा पेड़ से भी दुर्घटना की आशंकाहरलाडीह में कई सूखे पेड़ भी घरों के किनारे हैं. वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण लोग पेड़ काट नहीं पा रहे हैं. सूखे पेड़ से बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. मौके पर मुखिया सोमरा हेंब्रम, नीलकंठ महतो, थानूराम महतो, सुरेंद्र महतो, बालेश्वर महतो, गाजो महतो, दिलीप शर्मा, बालगोविंद महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

