Giridih News: दूसरी युवती के साथ प्रेमी को देख की हाथापाई
Giridih News: बेंगाबाद के बिशनपुर मोड़ में गुरुवार को प्रेमी के साथ अन्य युवती को देख युवक की प्रेमिका ने हाथापाई की थी. यह मामला थाना पहुंचने के बाद पुलिस की पहल पर शांत हुआ. पुलिस की पहल से मुंबई से आयी युवती अपने प्रेमी के घर मानजोरी पंचायत के दुंदो पहुंच गयी. जबकि उसे लाने गये युवक और उसकी प्रेमिका भी अपने अपने घर चली गयी. सभी के घर जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. इस घटना को लेकर बेंगाबाद और आसपास के इलाके में चर्चा का बाजार गरम रहा.मजदूरी करने मुंबई गये बेंगाबाद के युवक का युवती से हुआ प्रेम
बताया जाता है कि मुंबई में मजदूरी करने गये दुंदो गांव के युवक का प्रेम वहां कार्यरत मुंबई की एक युवती से हो गयी. दोनों चार साल रिलेशनशिप रहे. इसके बाद युवती ने शादी की इच्छा जतायी. युवती अपने प्रेमी के घर-परिवार को जानने के लिए दुंदो आने की बात बतायी. युवती मुंबई से ट्रेन से जसीडीह स्टेशन उतरी, जहां युवक ने अपने दोस्त को भेजकर उसे युवती को जसीडीह से दुंदो ले जाने की बात कही. युवक अपने दोस्त की प्रेमिका को लेकर बस से बिशनपुर मोड़ में उतरकर दुंदो जा रहा था, इस दौरान उसकी प्रेमिका ने अन्य युवती के साथ उसे देख आपा खो दिया और मुंबई की युवती पर टूट पड़ी. उसके साथ मारपीट भी की.थाना में माफीनाम लिख कर देने पर पुलिस ने छोड़ा
मामले की जानकारी मिलने पर बेंगाबाद पुलिस ने सभी को थाना ले आयी. इधर, थाना में मामले की विस्तृत जानकारी मिली. इसके बाद सभी ने माफीनामा लिखकर पुलिस से कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया. पुलिस ने दुंदो गांव में संपर्क किया और युवक की मां के हाथों मुंबई की युवती को सौंप दिया. वहीं, अन्य युवक-युवती भी अपने अपने घर चले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

