मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठकरामनवमी पर्व को लेकर गुरुवार को मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सदर एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने की. बैठक में डीएसपी टाउन नीरज कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो सहित शांति समिति के सदस्य भी उपस्थित थे. पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी. समिति के सदस्यों ने पुलिस से सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की. विशेष रूप से मुफस्सिल एरिया के सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती पर जोर दिया गया. इसके अलावा पानी, बिजली, साफ-सफाई पर जोर दिया, ताकि कोई परेशानी नहीं हो. एसडीओ ने कहा कि रामनवमी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है. इन स्थलों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. कहा कि पर्व के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जायेगी और वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी की जायेगी. सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए अलग से टीम तैनात की जायेगी. जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. पुराने रूट पर ही अखाड़ा निकलेगा. बैठक में मुफस्सिल थाना के एसआई मुकेश पंडित व नंदू पाल, एएसआई चंदन तिवारी व राहुल कुमार सिंह, कुणाल दास, रामकिशुन दास, राजकिशोर सिंह, विजय तुरी, हसनैन अली, श्याम प्रजापति, सिकंदर कुमार, भरत भूषण गुप्ता, विजय कुमार सहाय, रवींद्र कुमार, सुधीर वर्मा, दीपक कुमार समेत कई शांति समिति के सदस्य शामिल थे.
पचंबा थाना में पुलिस ने की डीजे संचालक व अखाड़ा समितियों के साथ बैठक
इधर, पचंबा थाना पुलिस ने डीजे संचालक व अखाड़ा समितियों के साथ बैठक की गयी. अध्यक्षता डीएसपी टू कौसर अली ने की. अधिकारियों ने डीजे के संचालकों को जुलूस में डीजे नहीं बजाने का निर्देश दिया. कहा गया कि यदि किसी जुलूस में डीजे बजाया गया, तो उसे जब्त कर कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी ने कहा कि पूर्व निर्धारित रूट पर ही अखाड़ा निकलेगा. पचंबा के सभी संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस के साथ दंडाधिकारी को भी तैनात किया जायेगा. साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग भी होगी. उन्होंने लोगों से श्रीरामनवी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. मौके पर पचंबा इंस्पेक्टर मंटू कुमार, थाना प्रभारी राजीव कुमार समेत अन्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

