धनवार थाना क्षेत्र के दासरोडीह निवासी राहुल कुमार सोनी ने अपने भाई और उसके परिवार पर उसके नौ माह के बच्चे को ब्लेड का टुकड़ा खिलाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उसने धनवार थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि दोनों भाइयों में बंटवारे को लेकर विवाद है. झगड़े को लेकर 10 मार्च को उसकी भाभी ने उसकी पत्नी व बच्चे को जान से मारने की धमकी दी थी. उसी रोज चार बजे उसका नौ माह का बच्चा झाग उगलने लगा. उसे इलाज के लिए वे पहले मोदीडीह, फिर धनवार, उसके बाद झमुररी तिलैया और वहां से रानी हॉस्पिटल रांची ले गये. वहां सर्जरी कर बच्चे के गले से ब्लेड का टुकड़ा निकाला गया. घर आकर भाई के परिवार से पूछताछ की तो वे मारपीट करने पर उतारु हो गये. पुलिस से शिकायत करने की बात कही, तो पूरा परिवार घर से फरार हो गया. राहुल ने पुलिस से इसकी जांच कर समुचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

