आयोजन. शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी दिखा जोश, तिरंगा के साथ निकले लोग, वंदे मातरम से गूंजा शहर व गांवआजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बुधवार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शहर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा झंडा मैदान से आरंभ होकर टावर चौक, कालीबाड़ी चौक, शिव मुहल्ला, गांधी चौक होते हुए अकादमी मैदान में संपन्न हुई. पूरे रास्ते में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला और शहर तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया. यात्रा में स्कूली और कॉलेज के छात्र-छात्राएं, शहरवासी, पूर्व सैनिक, एबीवीपी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए. सभी के हाथों में तिरंगे लहरा रहे थे, जबकि शहर की सड़कों में भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठीं. यात्रा का सबसे बड़ा आकर्षण 151 फीट लंबा विशाल तिरंगा रहा, जिसे सैकड़ों विद्यार्थियों ने कंधों पर थामकर आगे बढ़ाया. इस दृश्य को देखने के लिए सड़कों के किनारे खड़े लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया और कई स्थानों पर फूल बरसाकर प्रतिभागियों का सम्मान किया. अकादमी मैदान में पहुंचकर यात्रा का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को नमन करते हुए युवाओं से देश की एकता, अखंडता और तिरंगे की गरिमा बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आज का युवा ही कल का भारत है, इसलिए देशभक्ति और राष्ट्र सेवा की भावना हर दिल में कायम रहनी चाहिए. मौके पर अभाविप के शोध प्रमुख कृष्णा त्रिवेदी, मंटू मुर्मू, विजय ओझा, प्रो. राजकुमार वर्मा, ज्योति चौधरी, आदित्य बेसरा, नीरज चौधरी, अनीश राय, विशाखा कुमारी, अंजलि कुमारी, धर्मवीर, रोहित, अनूप यादव, शिवपूजन, गौतम भदानी, रितिक चंद्रवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो विनीता कुमारी, सीनेट सदस्य रंजीत राय, विनय सिंह, शालिनी वैसखियार, भाजयुमो प्रदेश मंत्री संजीव कुमार, समीर दीप आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

