बगोदर-सरिया मार्ग पर ढिबरा-करंबा के बीच हेठली पुल के पास की घटना
मरकच्चो की चोपनाडीह पंचायत के बांसडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के थे प्रधानाध्यापक
रक्षा बंधन की छुट्टी के बाद रामगढ़ के गोला स्थित घर से जा रहे थे स्कूल
पेड़ गिरने से एक घंटे जाम रही सड़क
बगोदर-सरिया मार्ग पर हेठली पुल के पास चलती बाइक पर सूखा पेड़ गिरने से एक प्रधानाध्यापक की मौत हो गयी. घटना सोमवार सुबह आठ बजे की है. मृत शिक्षक मो इम्तियाज अंसारी (35) रामगढ़ जिले के गोला के निवासी थे. वह रक्षा बंधन की छुट्टी के बाद घर से कोडरमा जा रहे थे. मो इम्तियाज अंसारी मरकच्चो की चोपनाडीह पंचायत के बांसडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत थे. बगोदर थाना क्षेत्र के ढिबरा-करंबा के बीच हेठली पुल के पास सड़क किनारे सूखा बरगद का पेड़ अचानक टूट कर चलती बाइक पर गिर गया. इसकी चपेट में शिक्षक इम्तियाज अंसारी आ गये. पेड़ से दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोग घायल को तत्काल इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर ले गये. हालांकि अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन बगोदर ट्रामा सेंटर पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजन को सौंप दिया है.सूखे पेड़ हटाने के लिए मिले आवेदन पर वन विभाग ने नहीं की कार्यवाही : घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखा. मुखिया तुलसी महतो, पूरन कुमार महतो, खूबलाल महतो आदि घटनास्थल पर पहुंचे और मृत शिक्षक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग की. लोगों का कहना था कि बगोदर-सरिया रोड पर दर्जनों सूखे पेड़ हैं, जिनकी टहनियां लगातार गिरती रहती हैं. लेकिन वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता है. मुखिया तुलसी महतो का कहना था कि सूखे पेड़ों को हटाने के लिए वन विभाग को कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. इधर, सड़क पर पेड़ गिरने से बगोदर-सरिया मार्ग जाम हो गया. सूचना पर बगोदर पुलिस पहुंची और वन विभाग को सूचित किया. करीब एक घंटे तक छोटे-बड़े वाहनों की कतार लगी रही. पेड़ हटाये जाने के बाद यातायात सामान्य हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

