गांधी चौक तारा में दुर्गापूजा की शुरुआत हुई. माता के पहले रूप शैलपुत्री के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंडप स्थल से भव्य कलश शोभा यात्रा निकली गयी. इसमें 321 युवतियां शामिल हुईं.यात्रा में शामिल युवाओं की टोली ने माता रानी के जयकारे से माहौल को भक्तिमय बना दिया. शोभा यात्रा मंडप स्थल से डेढ़ किमी दूर उत्तर वाहिनी पोतेइया नदी जाने के दौरान बीच में पूजा की गयी. वहीं, नदी पहुंचकर जल भरा गया. इस निमित्त मुख्य यजमान लक्ष्मी नारायण साव व उनकी पत्नी रुकनी देवी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

