गांडेय कस्तूरबा विद्यालय मोड़ पर हुए सड़क हादसे में घायल गांडेय थानांतर्गत रुकोटांड़ के नारायण राणा (43) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. रविवार की देर शाम शव गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जानकारी के अनुसार गत 14 मार्च को ननिहाल मोहनडीह से घर लौटने के दौरान नारायण राणा घायल हो गया था. इलाज के क्रम में शनिवार की रात उसकी मौत हो गयी. इधर, अस्पताल में कागजी प्रक्रिया और पोस्टमार्टम के बाद रविवार की शाम को शव गांव पहुंचा. शव के घर पहुंचने की सूचना पर गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह सदलबल पहुंच गये. इधर, भाजपा नेता भरतलाल शर्मा, झामुमो नेता नंदकिशोर मुर्मू, प्रदीप स्वर्णकार सहित अन्य लोग मृतक के घर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है