Giridih News: जसीडीह से कोडरमा वाया चकाई नयी रेल लाइन परियोजना के सर्वे का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को पत्र भेजकर जानकारी दी है कि इस रेल लाइन का फिजिबिलिटी स्टडी लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट को रेल मंत्रालय से मंजूरी दी जायेगी. इस रेल लाइन के निर्माण से गिरिडीह से झाझा तक के बीच रेल कनेक्टिविटी में बड़ा विस्तार होगा. यह प्रोजेक्ट संताल परगना सहित अंग प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों को सीधी रेल सुविधा से जोड़ेगा. 15 सिंतबर को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने लोकसभा में पूर्व रेल मंत्री भागवत झा आजाद द्वारा लोकसभा में उठाये गये प्रश्न का उल्लेख करते हुए कहा था कि आजादी से पहले से लंबित जसीडीह–चकाई–कोडरमा रेल लाइन की मांग है. इस रेल लाइन के अभाव में क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ी आबादी को आज तक रेल संपर्क का लाभ नहीं मिल सका है, जिससे यहां के लोगों के विकास और सांस्कृतिक प्रगति के अवसर सीमित रह गये हैं.
कांग्रेस सरकार में मांग पूरी नहीं हुई
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पत्र के हवाले से बताया है कि गोड्डा के पूर्व सांसद व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद ने 18 सितंबर 1953 को संसद में इस रेल लाइन से जुड़ा प्रश्न उठाया था. स्वर्गीय झा ने इस रेल मार्ग की अहमियत बताते हुए कहा था कि यह न केवल संताल परगना, बल्कि अंग प्रदेश और पूरे पूर्वी भारत के लिए आर्थिक जीवनरेखा साबित हो सकती है, लेकिन केंद्र की कांग्रेस सरकार ने जसीडीह से कोडरमा वाया चकाई रेल लाइन की मंजूरी नहीं दी. डॉ दुबे ने कहा कि यह रेल लाइन पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में प्रधानमंत्री के “विकसित भारत 2047 ” के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. इस क्षेत्र को रोजगार, व्यापार और आर्थिक उन्नति के नये अवसर मिलेंगे.
जसीडीह व चकाई से रांची को नया रेल मार्ग मिलेगा
जसीडीह से कोडरमा वाया चकाई रेल लाइन होने से रांची को नया रेल मार्ग मिल जायेगा. जसीडीह से कोयरीडीह व चकाई होते हुए जमुआ तक रेल लाइन की लंबाई 55 किलोमीटर होगी. इस रेल लाइन के बनने से जसीडीह से रांची की दूरी 55 किलोमीटर कम हो जायेगी. रांची के लिए यह एक नया रूट बन जायेगा. अभी रांची की दूरी 310 किलोमीटर है, इस लाइन के बनने से दूरी घटकर 255 किलोमीटर हो जायेगी. चकाई, बटिया, सोन्हो व झाझा इलाके लोगों को चकाई स्टेशन से सीधे रांची व गिरिडीह के लिए ट्रेन मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

