घायलों में पहले पक्ष से विमला देवी (50), लीलावती देवी (65), पतिया देवी (70), जशोदा देवी (55), तो दूसरे पक्ष से विनोद यादव (48) शामिल हैं. सभी का इलाज सीएचसी बिरनी में किया गया. चिकित्सक ने दो घायलों विनोद यादव व ललिता देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया. दोनों पक्षों ने घटना की सूचना भरकट्टा ओपी प्रभारी को दे दी है.
एक पक्ष फाउंडेशन की तैयारी कर रहा था
घायल विनोद यादव ने कहा कि भीमसेन यादव व उसके परिवार के 20-25 महिला-पुरुष जबरन घर बनाने के लिए बुनियाद काट रहे थे. उन्हें वह (विनोद) अकेले मना करने पहुंचा. इसी बीच भीमसेन यादव के परिवार के लोगों ने हत्या करने की नीयत से कुदाल से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया. कुदाल गर्दन पर नहीं लगकर माथे में लगा. इससे उसका माथा फट गया. वहीं भीमसेन यादव ने कहा कि अपने हिस्से की जमीन पर घर बनाने के लिए बुनियाद काट रहे थे. इसी बीच उक्त व्यक्ति हथियार के साथ वहां पहुंचा और मारपीट करने लगा. इससे पांच लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन सिंह ने घटना की जानकारी मिलने की पुष्टि की है. दोनों तरफ के घायलों का इलाज चल रहा है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

