झारखंड राज्य जलसहिया कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मांगों को लेकर शनिवार को ऑफिसर कॉलोनी स्थित पेयजल व स्वच्छता कार्यालय पहुंचा. इस दौरान कई महीनों से नहीं मिले मोबाइल भत्ता के अविलंब भुगतान कराने की मांग की गयी. मौके पर कार्यपालक अभियंता 2 भीखाराम भगत ने कहा कि लिस्ट तैयार की जा रहा है. कुछ ही दिनों में भुगतान कर दिया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष गायत्री देवी ने आश्वासन पर भरोसा जताया. मौके पर जिला मंत्री वर्षा कुमारी, जिला कोषाध्यक्ष कंचन देवी, कविता देवी, रेखा मेहता और कांति देवी समेत अन्य जलसहिया मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है