आरपीएफ हजारीबाग रोड ने बुधवार को धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में जांच अभियान चलाया. इस दौरान एक जनरल कोच की सीट के नीचे दो थैलों में अंग्रेजी शराब की लावारिस 44 बोतलें मिलीं. इस जब्त शराब की अनुमानित कीमत 18 हजार 700 रु बतायी गयी. आरपीएफ उप निरीक्षक लखनदेव सिंह ने बताया कि बिहार चुनाव को लेकर ट्रेन में विशेष जांच अभियान चलाया गया. पूछताछ के दौरान किसी ने मालिकाना हक नहीं जताया. जब्त शराब हजारीबाग रोड पोस्ट लायी गयी. इसकी सूचना उत्पाद विभाग गिरिडीह दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

