राजधनवार : धनवार विधायक राजकुमार यादव ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा सत्र में शून्य काल के दौरान धनवार में चर्चित इंदिरा आवास घोटाले का मामला उठाया. श्री यादव ने सरकार से दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. श्री यादव ने दूरभाष पर प्रभात खबर को बताया कि सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया है.
विधायक ने रामनवमी के मद्देनजर बिरनी के तेतरिया सलैडीह में रास्ता विवाद को समय पर सुलझा लेने की मांग की. कहा कि जिला प्रशासन किसी के दबाव में न आये. कोई लापरवाही न बरती जाय. विधायक ने तेतरिया सलैडीह क्षेत्र के दोनों समुदाय के लोगों से त्योहार में शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की.
