7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमरून में फंसे गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग के 27 मजदूर स्वदेश लौटे

राज्य सरकार की ओर से श्रमिकों को 25-25 हजार का चेक देकर स्वाागत किया गया. इनमें सरिया थाना क्षेत्र के सुकर महतो, डुमरी के विजय महतो, अतकी के रमेश महतो व दूधपनिया के दौलत महतो हैं.

केंद्रीय अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग के 27 श्रमिक बुधवार को झारखंड लाये गये. सभी श्रमिक मुंबई मेल से गिरिडीह के पारसनाथ रेलवे स्टेशन आये. यहां उनका स्वागत श्रम सचिव मुकेश कुमार, श्रम आयुक्त के अलावा गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने किया. इसके बाद श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग और जिला प्रशासन के तत्वावधान में डुमरी के प्रतापपुर स्थित वेद वाटिका होटल में समारोह आयोजित कर मजदूरों का झारखंड सरकार की ओर से अभिनंदन किया गया.

सभी मजदूरों का हुआ सम्मान :

समारोह के दौरान राज्य सरकार की ओर से सभी को बतौर आर्थिक मदद 25-25 हजार रुपये का चेक और शाॅल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण एवं कौशल विकास व उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता, स्कूली शिक्षा साक्षरता व उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बैद्यनाथ राम, महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित थे.

सीएम करते रहे मॉनिटरिंग :

समारोह को संबोधित करते गांडेय विधायक श्रीमती सोरेन ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में आप प्रवासी मजदूरों के फंसे होने की खबर सुनकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व्यथित हो गये थे और घर लाने का प्रयास शुरू कर दिया था. परिणास्वरूप एक सप्ताह के अंदर प्रवासी श्रमिकों की वतन वापसी में हम सफल रहे. कहा कि हेमंत जी ने हमेशा से राज्य के शोषित, दलित, आदिवासी और मजदूरों के हित में काम किया है. कोरोना काल जैसी विकट परिस्थिति में भी राज्य सरकार ने मजदूरों के सकुशल घर पहुंचाने का काम जिम्मेवारी से किया था.

घर वापसी में गिरिडीह के चार मजदूर

27 मजदूरों में से 18 मजदूर बोकारो, चार मजदूर गिरिडीह और पांच हजारीबाग जिला के हैं. इनमें बोकारो जिला के डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक नारायणपुर थानांतर्गत कडरूखूंटा के मोहन महतो, जगदीश महतो, गोविंद महतो, डेगलाल महतो, चुरामन महतो, मुरारी महतो, पुसन महतो और लखीराम, जबकि गोनियाटो के महेश कुमार महतो, कमलेश कुमार महतो, दामोदर महतो और मुकुंद कुमार नायक. धवईया के अनु महतो और धनेश्वर महतो, नारायणपुर के परमेश्वर महतो इसके साथ ही रालीबेड़ा के शीतल महतो और कुलदीप हांसदा आदि हैं. वहीं गिरिडीह जिला के सरिया थाना क्षेत्र स्थित चिचकी के सुकर महतो, डुमरी थाना क्षेत्र के विजय कुमार महतो, अतकी के रमेश महतो और दूधपनिया के दौलत कुमार महतो हैं जबकि हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अचलजामुन निवासी बिसुन. खरना के छात्रधारी महतो और भीखन महतो. जोबार के टेकलाल महतो और चानो के चिंतामण महतो शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें