बाइक का संतुलन बिगड़ने से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें बाइक चालक व महिला घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने घायलों को स्थानीय स्तर पर इलाज के लिए निजी अस्पताल भेज दिया. घायलों काे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. दोनों घायाल बेको के रहने वाले बताये जाते हैं. दूसरी घटना जीटी रोड माहुरी के पास घटी. यहां एक आलू लदा पिकअप वैन असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया. वैन आलू लेकर बगोदर से अटका की ओर जा रहा था. माहुरी सिक्सलेन में वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया. स्थानीय लोगों की मदद से वैन चालक को वाहन से बाहर निकाला गया. राहत की बात यह रही कि चालक को गंभीर चोट नहीं पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

