14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं : सालखन

मंझिलाडीह को हरा जोगीडीह बना चैंपियनगांडेय. मिलन सावंता क्लब चेंगरबाद के बैनर तले आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को जोगीडीह व मंझलाडीह के बीच खेला गया. जोगीडीह की टीम ने एक गोल से मंझलाडीह को हरा कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया. मौके पर पूर्व विधायक सालखन सोरेन ने विजेता व मुखिया सोनोदी […]

मंझिलाडीह को हरा जोगीडीह बना चैंपियनगांडेय. मिलन सावंता क्लब चेंगरबाद के बैनर तले आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को जोगीडीह व मंझलाडीह के बीच खेला गया. जोगीडीह की टीम ने एक गोल से मंझलाडीह को हरा कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया. मौके पर पूर्व विधायक सालखन सोरेन ने विजेता व मुखिया सोनोदी मरांडी ने उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया. पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है. बस प्रतिभाओं को निखारने के लिए मंच की जरूरत है. श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड में प्रतिभा दिन ब दिन उभर रही है. राज्य सरकार भी खेल व खिलाडि़यों के विकास को लेकर गंभीर है. खेल के लिए मैदान व उचित मंच मिले तो गांवों की प्रतिभा राज्य व राष्ट्र स्तर पर दिखेगी. टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजक कमेटी के अध्यक्ष समीर किस्कू, बानसे चौड़े, फ्रांसिस किस्कू, सुरेश चौड़े, सोनालाल किस्कू, संतोष चौड़े, रेफरी जोन मुर्मू , राजेश कुमार बास्के समेत झामुमो नेता महालाल सोरेन, नुनूराम किस्कू उर्फ टाइगर, मोहन टुडू, मोतीलाल हेंब्रम आदि की सराहनीय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें