17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यालय विकास समिति की बैठक में कई निर्णय

गावां. गावां बाजार स्थित ज्ञान संवृद्धि संगठन कार्यालय में रविवार को मुख्यालय विकास समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष आयुष सिन्हा ने की व संचालन संयुक्त सचिव गौतम कुमार ने किया. बैठक में समिति द्वारा गावां प्रखंड मुख्यालय के एक किमी के दायरे में ही मॉडल विद्यालय व स्टेडियम निर्माण के लिए समिति […]

गावां. गावां बाजार स्थित ज्ञान संवृद्धि संगठन कार्यालय में रविवार को मुख्यालय विकास समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष आयुष सिन्हा ने की व संचालन संयुक्त सचिव गौतम कुमार ने किया. बैठक में समिति द्वारा गावां प्रखंड मुख्यालय के एक किमी के दायरे में ही मॉडल विद्यालय व स्टेडियम निर्माण के लिए समिति द्वारा चलाये गये हस्ताक्षर अभियान की समीक्षा की गयी. गौरतलब हो कि इन दिनों गावां में चर्चा है कि मॉडल विद्यालय व स्टेडियम निर्माण के लिए गावां मुख्यालय से सात-आठ किमी दूर स्थल चिह्नित किया जा रहा है. इसके विरोध में गावां प्रखंड के नवयुवकों ने मुख्यालय विकास समिति का गठन कर लोगों को गोलबंद कर गावां मुख्यालय के एक किमी की परिधि में ही मॉडल विद्यालय व स्टेडियम निर्माण के लिए माहौल बना रही है. इसके तहत लगभग एक हजार लोगों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन गिरिडीह उपायुक्त, कोडरमा सांसद, गिरिडीह एलआरडीसी व खोरीमहुआ एसडीओ को देकर उक्त दोनों निर्माण गावां में ही करवाने की मांग की गयी है. समिति की मांग को जायज बताते हुए लोगों का भरपूर सहयोग भी समिति को मिल रहा है. बैठक में समिति के सदस्यों ने आंदोलन को जारी रखने के लिए सहयोग राशि इकट्ठा करने का निर्णय लिया. मौके पर अविनाश कुमार, छोटेलाल पांडेय, चंदन कुमार, विकास कुमार, आकाश कुमार, बिक्कू कुमार, विवेक सिन्हा, संजय सिंह, बिट्टू कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें