23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपद्रवियों पर सीसीटीवी कैमरे की रहेगी पैनी नजर

गिरिडीह:दुर्गापूजा व बकरीद के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन सतर्क है. शुक्रवार को डीडीसी दिनेश प्रसाद की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में विधि व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक हुई. एसपी क्रांति कुमार, प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, एसडीओ गिरिडीह जुल्फीकार अली, एसडीओ खोरीमहुआ भोगेंद्र ठाकुर, एसडीओ डुमरी पवन कुमार मंडल, डीएसपी […]

गिरिडीह:दुर्गापूजा व बकरीद के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन सतर्क है. शुक्रवार को डीडीसी दिनेश प्रसाद की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में विधि व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक हुई. एसपी क्रांति कुमार, प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, एसडीओ गिरिडीह जुल्फीकार अली, एसडीओ खोरीमहुआ भोगेंद्र ठाकुर, एसडीओ डुमरी पवन कुमार मंडल, डीएसपी शंभु सिंह समेत बीडीओ व थाना प्रभारी भी मौजूद थे. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती पर विचार-विमर्श किया गया. डीडीसी दिनेश प्रसाद ने बताया कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं.

बताया कि शहरी क्षेत्र के मेन रोड समेत चौक-चौराहों पर गश्ती दल तैनात रहेगा. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से उपद्रवियों पर नजर रखी जायेगी. थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि कहीं से अगर अप्रिय सूचना मिलती है, तो जिला प्रशासन को तत्काल खबर की जाय. संबंधित स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल भेजा जायेगा. एसपी क्रांति कुमार ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास करें. सभी संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बरतें और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें. अधिकारियों ने थाना स्तर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शांति समिति की बैठक बुलाने का निर्देश दिया. कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखना बीडीओ, अंचलाधिकारी व थाना प्रभारियों की जिम्मेवारी है.

उन्होंने शराब अड्डों पर भी विशेष नजर रखने की बात कही. बैठक में गिरिडीह बीडीओ अशोक कुमार, डुमरी के पुलिस निरीक्षक कामेश्वर उरांव, नगर पुलिस निरीक्षक एबी पांडेय, मुफस्सिल थाना प्रभारी आरके राणा, नगर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह, जमुआ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू, डुमरी थाना प्रभारी आरके सिंह, निमियाघाट थाना प्रभारी रूखसार अहमद, सरिया थाना प्रभारी अतीन कुमार, देवरी थाना प्रभारी सुनीत कुमार, खुखरा थाना प्रभारी रंजीत रौशन, बिरनी थाना प्रभारी राणा प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें