चोरों ने अलमारी को क्षतिग्रस्त कर कागजात बिखेर दिया बुधूडीह स्थित आदर्श उच्च विद्यालय में शुक्रवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने दो कमरे व कार्यालय का ताला तोड़ दिया और विकास फंड के 15 हजार नकद व पांच पंखे लेकर चले गये. चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर कागजातों को क्षतिग्रस्त कर दिया. प्राचार्य रामप्रसाद मंडल ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि करीब नौ बजे जब रात्रि प्रहरी सिधोर हांसदा विद्यालय पहुंचा, तो मेन गेट का ताला टूटा मिला. अंदर जाने पर दो अन्य रूम का ताला टूटा पाया गया. दीवार पर लगे विद्यालय में विकास कार्य संबंधित बोर्ड समेत कार्यालय में रखे हुए कुर्सी, बेंच, कागजात आदि क्षतिग्रस्त मिले. कहा कि सूचना पर वह शिक्षक प्रमोद राम व अन्य शिक्षकों के साथ स्कूल में पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस विद्यालय में पहुंची और मामले का जायजा लिया. रविवार की सुबह प्रधानाध्यापक रामप्रसाद मंडल, विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव धनपति मंडल, मुखिया नवीन कुमार वर्मा, शिक्षक प्रमोद राम सहित कई अन्य विद्यालय पहुंचे और क्षति का आकलन किया. प्रधानाचार्य ने थाना में शिकायत की है. आवेदन में उन्होंने अलमारी में रखे विद्यालय विकास फंड के 15 हजार रुपये व पांच पंखे की चोरी तथा बोर्ड व कई कागजातों के क्षतिग्रस्त करने की शिकायत की है. इधर, पंचायत के मुखिया नवीन कुमार वर्मा व सचिव धनपति मंडल ने भी घटना को लेकर पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की. अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है