गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह में शुक्रवार की सुबह आठ बजे कुछ लोगों ने पांडेयडीह पंचायत लीगल क्लिनिक के पैनल अधिवक्ता किशोर कुमार वर्मा की बुरी तरह पिटाई कर दी. मारपीट की में अधिवक्ता की नाक की हड्डी टूट गयी है. सदर अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद अधिवक्ता को धनबाद रेफर कर दिया गया है. घायल अधिवक्ता ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि पांडेयडीह मार्ग से रोजाना कई कोयला लदी साइकिल गुजरती है. क्षेत्र के कई बाइक चालक ऐसे साइकिल को पांव से धक्का देते हैं. इस दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
गत मंगलवार की शाम को चाची शोभिया देवी कोयला ढो रही साइकिल की चपेट में आकर घायल हो गयी थी. इस पर डहरू मरीक को मना किया गया था. मना करने से तिलमिलाये डहरू मरीक ने कृष्णा तांती, दिनेश तांती, सीताराम तांती के साथ मिलकर शुक्रवार की सुबह आठ बजे पांडेयडीह चैती कालीमंडा के पास घेर कर बुरी तरह पिटाई कर दी. इस दौरान बचाने आये आशीष वर्मा को भी उक्त लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से नाक की हड्डी टूट गयी है, वहीं आशीष का दायां हाथ जख्मी हो गया है.
मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच में जुट गयी है. घायल अधिवक्ता ने बताया कि बुधवार को ही बड़े भाई अधिवक्ता मुरारी वर्मा ने मुफस्सिल थाना को आवेदन देकर किसी अनहोनी की आशंका जाहिर की थी, परंतु पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखायी.