13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : बालिका छात्रावासों में दुरुस्त होगी सुरक्षा व्यवस्था : मंत्री

गिरिडीह : कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि विकास को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. अल्पसंख्यकों के अलावा एसटी, एससी व पिछड़ी जाति कल्याण के लिए आनेवाले दिनों में कई योजनाएं क्रियान्वित की जायेंगी. इसे लेकर जल्द ही विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी, जिसमें तमाम पहलुओं की जानकारी ली जायेगी. ये […]

गिरिडीह : कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि विकास को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. अल्पसंख्यकों के अलावा एसटी, एससी व पिछड़ी जाति कल्याण के लिए आनेवाले दिनों में कई योजनाएं क्रियान्वित की जायेंगी. इसे लेकर जल्द ही विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी, जिसमें तमाम पहलुओं की जानकारी ली जायेगी. ये बातें उन्होंने शनिवार को गिरिडीह परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कहीं.
एक सवाल के जवाब में कहा कि बालिका छात्रावासों की सुरक्षा को लेकर हरसंभव कदम उठाया जायेगा. जल्द ही इसकी भी समीक्षा की जायेगी. इसके बाद सारे छात्रावासों में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कराने की दिशा में कार्य होगा. कहा कि मदरसा बोर्ड का गठन करना झामुमो के मेनिफेस्टो में शामिल है. इस दिशा में कदम उठाते हुए सरकारी मदरसा में कार्यरत शिक्षकों के बकाया भुगतान कराने की दिशा में कार्य किया जायेगा.
कहा कि हॉस्टल निर्माण, कब्रिस्तानों में चहारदीवारी समेत अन्य योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. कहा कि कल्याण विभाग की कार्य व्यवस्था में सुधार लायी जायेगी. श्री अंसारी ने तृतीय व चतुर्थ वर्ग की श्रेणी में होनेवाली बहाली को लेकर 1932 के खतियान की वकालत की. कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने 1932 खतियान को लेकर जो बातें कही हैं, वह उनका समर्थन करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें