बेंगाबाद/गांडेय : बेंगाबाद व गांडेय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इन दिनों महुआ शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. विभिन्न गांवों में चल रहे अवैध शराब के धंधे से शाम ढलते ही यहां माहौल खराब हो रहा है. शराब चुलाने वालों घरों के पास शराबियों के जमावड़े से आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. देर रात तक हो हल्ला व तू-तू, मैं-मैं से स्थिति अराजक हो रही है.
Advertisement
धड़ल्ले से चल रहा महुआ शराब का धंधा
बेंगाबाद/गांडेय : बेंगाबाद व गांडेय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इन दिनों महुआ शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. विभिन्न गांवों में चल रहे अवैध शराब के धंधे से शाम ढलते ही यहां माहौल खराब हो रहा है. शराब चुलाने वालों घरों के पास शराबियों के जमावड़े से आसपास रहने वाले लोगों […]
बेंगाबाद के विभिन्न गांव यथा रातडीह, फुरसोडीह, हाडोडीह, महुआर, लक्ष्मीपुर, दूधीडीह, बरोटांड़, बसमता ,जामबाद, मोतीलेदा, बरमसिया, कोल्हसिंगा, चमरटोली, डोमटोली, परसाटोल, सोनबाद, निंगोटोल, गमतरिया, महाचो, ताराटांड़, मंडाटांड़, बडियाबाद, करगालो, चंदनिया, हरिलाटोल, बलियाडीह, बंदगारी, चुंगलो, हरिनवाटांड़, छोटकीखरगडीहा, रनियाटांड़, चकरदहा, बहादुरपुर, मानजोरी समेत दर्जनों गांवों में अवैध महुआ शराब का धंधा चल रहा है.
आलम यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में किराने की दुकानों में भी शराब परोसी जा रही है.इधर, गांडेय प्रखंड के गांडेय, अहिल्यापुर व ताराटांड़ इलाके के गांवों में अवैध महुआ शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है.
गांडेय थाना क्षेत्र के बंधाबाद, बड़कीटांड़, लोहारी, कुंडलहारी, गांडेय मोहदा मोड़, ओझाडीह, मेढ़ो-चपरा, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंचनटाड़, रसनजोरी, बलकुडीह, जोरासिमर, गुलियाडीह, दुखियाडीह, ताराटाड़ थाना क्षेत्र के झितरी, खरबरिया, मोहलीडीह आदि गांवों में अवैध महुआ शराब का धंधा चल रहा है. यही नहीं कई गांवों में नकली अंग्रेजी शराब बनाने का धंधा भी जोरों पर है. पुलिस की छापेमारी व गिरफ्तारी के बावजूद अवैध शराब का धंधा नहीं थम रहा है.
शराब के खिलाफ चलेगा छापेमारी अभियान : थानेदार
बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि गश्ती पार्टी के माध्यम से सघन छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. जो भी दुकानदार या कारोबारी पकड़े जायेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजा जायेगा. पूर्व में भी कार्रवाई की गयी है, अब और तेज अभियान चलाया जायेगा.
गांडेय थाना प्रभारी प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने बताया कि जल्द ही टीम बनाकर छापेमारी की जायेगी. जबकि ताराटांड़ थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली ने कहा कि हाल में ही झितरी गांव में अवैध महअुा शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर जावा महअुा व शराब नष्ट किया गया था. ऐसे मामलों में पुलिस गंभीर होकर कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement