18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशहाल बाबा शिव मंदिर परिसर से प्रतिमाएं चोरी

बेंगाबाद : फिटकोरिया पंचायत के पतरोडीह गांव स्थित निर्माणाधीन खुशहाल बाबा शिव मंदिर परिसर से गुरुवार की रात शिव लिंग, मां पार्वती और नंदी बाबा की मूर्ति चोरी हो गयी. शुक्रवार की सुबह पूजा करने गए मुख्य पुजारी एतवारी उर्फ तोतो दास को सबसे पहले चोरी का पता चला. उन्होंने अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी […]

बेंगाबाद : फिटकोरिया पंचायत के पतरोडीह गांव स्थित निर्माणाधीन खुशहाल बाबा शिव मंदिर परिसर से गुरुवार की रात शिव लिंग, मां पार्वती और नंदी बाबा की मूर्ति चोरी हो गयी.

शुक्रवार की सुबह पूजा करने गए मुख्य पुजारी एतवारी उर्फ तोतो दास को सबसे पहले चोरी का पता चला. उन्होंने अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि मुंशी दास, भाजपा नेता हेमराज साव, कार्तिक दास, अमर कुमार, मनोज दास समेत अन्य ग्रामीण मंदिर पहुंचे. बेंगाबाद पुलिस को भी जानकारी दी गयी.
कहा कि मंदिर की स्थापना 20 वर्ष पूर्व की गयी है. सभी के सहयोग से भव्य मंदिर बनाया जा रहा है. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. इधर बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि घटना में शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है. पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दुकान का ताला तोड़ 20 हजार के सामान की चोरी
राजधनवार. परसन ओपी के लेंगुरा टोला (गादी) में गुरुवार की देर रात को द्वारिका राम की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत लगभग बीस हजार के सामान की चोरी कर ली. द्वारिका राम वर्तमान में रांची के रिम्स में इलाजरत है.
दुकान संचालक की पत्नी बसंती देवी ने कहा कि दिनभर दुकान चलाने के बाद रात के आठ बजे दुकान बंद कर सभी सो गये थे. सुबह जब इलाजरत पिता को देखने रांची जाने के लिए पुत्र अनिल घर से गाड़ी पकड़ने रोड पर जा रहा था तो अचानक दुकान का दरवाजा खुला देखा.
नजदीक गया तो ताला टूटा हुआ तथा दुकान का सामान बिखरा पड़ा मिला. चोरों ने चावल, साबुन, रिफाइन तथा नगदी मिलाकर लगभग बीस हजार की चोरी की है. दुकान के हिसाब-किताब का बही खाता भी चोर साथ ले गये. घटना की जानकारी के बाद परसन ओपी प्रभारी रामशंकर उपाध्याय ने घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें