विभिन्न स्कीम में लोगों से कराया गया निवेश
भुगतान के समय कार्यालय बंद कर भागे अधिकारी-कर्मचारी
गावां : गावां प्रखंड स्थित पिहरा में एक नन बैंकिंग कंपनी द्वारा एक करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पिहरा मानपुर निवासी विकास चौधरी, रंजु देवी, पिहरा लकड़ामुंडा निवासी मो. नासीर, मो मजहर, कहुआई निवासी बालेश्वर मिस्त्री, पिहरा निवासी संतोष कुमार, लकड़ामुंडा निवासी शमसाद आलम ने गावां थाना में आवेदन दिया है. इसमें आरोप लगाया गया है कि रिलायबल मल्टी मैनेजेरियल सर्विसेज कंपनी लिमिटेड ने पिहरा में ब्रांच खोला व स्थानीय युवकों को एजेंट के रूप में बहाल किया था.
कंपनी ने यहां लोगों से विभिन्न स्कीम में लगभग एक करोड़ रुपये जमा कराये. इसके बाद कंपनी के लोग फरार हो गये. फोन पर बात करने पर वे आश्वासन देते रहे कि सबका रुपये मिल जायेंगे, लेकिन अब तक किसी को भुगतान नहीं किया गया है.
इस संबंध में गावां थाना में कंपनी के एमडी संजय कर्मकार, सुभाष नगर रोड कोलकाता, कार्यपालक निदेशक अर्जुन मजुमदार, स्वाती नगर पानी हट्टी कोलकाता, ओम प्रकाश गुप्ता ग्राम सिजुआरा प्रतापपुर चतरा, व्यवसाय पदाधिकारी मुकेश कुमार वर्मा ग्राम फतेहपुर गया, ब्रांच मैनेजर दीपंकर दास, सोदपुर कोलकाता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने कहा कि आवेदन के आधार पर गावां थाना में कांड संख्या 24/19 दफा 406/420/466/467/120 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.