मामला बेंगाबाद के बरियारपुर गांव के समीप लूटपाट का
बाइक के धक्के से साइकिल सवार ग्रामीण भी हुआ घायल
बेंगाबाद : थाना इलाके के बरियारपुर गांव के समीप मंगलवार को लूटपाट और उसके बाद आरोपियों के पकड़ाने की घटना को लेकर दिनभर इलाके में चर्चा होती रही. लूट के शिकार एसकेएंड फाइनेंस कंपनी के कर्मी राहुल सिन्हा ने बताया कि वह बरियारपुर गांव से लगभग 50 हजार रुपये वसूलकर गिरिडीह लौट रहा था.
मधवाडीह पंचायत के बरियारपुर गांव स्थित सुनसान स्थान पर पहले से एक बाइक के साथ तीन युवक खड़े थे, जिन्होंने उसे रोकने को कहा. उसने बाइक धीमी कर कारण पूछा तो एक युवक ने रिवाॅल्वर तान दी. इसके बाद उससे रुपये लूट लिये और बाइक से भागने लगे. उसने हल्ला मचाया तो आसपास के ग्रामीणों ने युवकों को रोकने का प्रयास किया.
ग्रामीणों को देखते हुए युवक फायरिंग करते हुए तेज रफ्तार से भागने लगे.तेज रफ्तार से भाग रहे बाइक सवार और पीछे ग्रामीणों के शोर को देखकर विपरीत दिशा से साइकिल पर आ रहे बरियारपुर निवासी मो. मकसूद हड़बड़ा गये. उन्हें लगा कि बाइक उसे धक्का मार देगी, ऐसे में वह साइकिल को छोड़कर नीचे खेत में गिर गये, जिससे वह चोटिल हो गये. इससे बाइक चला रहे युवक की बाइक भी अनियंत्रित हो गयी और बाइक साइकिल पर ही चढ़ा दी.
साइकिल पर बाइक चढ़ते ही बाइक समेत तीनों युवक गिर गये. जिसमें दो को गंभीर चोट आयी और मौके पर बेहोश हो गये. जबकि एक युवक भागने लगा. भागकर बगल के खलिहान में राशि से भरा बैग व रिवाॅल्वर को फेंक दिया. भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को जानकारी दे दी.
सूचना पर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, एएसआइ बैजनाथ मुंडा घटनास्थल पर पहुंचे. पकड़े गये एक और घायल दो युवकों को कब्जे में ले लिया. घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि मौके पर राशि से भरा बैग व रिवॉल्वर बरामद किया गया है. कहा कि पकड़े गये एक अपराधी के साथ विभिन्न स्थानों पर छापेमारी चल रही है. वहीं दोनों घायल युवक सदर में इलाजरत है.