गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के तीनकोनिया के पास सोमवार की सुबह खाखो नदी में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी. खबर पाते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. देखा कि नदी में एक स्थान पर महिला का शव तैर रहा है.
जहां पर शव तैर रहा था वहां कुछ गड्ढाभी है. शव को निकाला गया तो पता चला कि महिला मानसिक रोगी है और इस इलाके में देखी जाती रही है. मृतका के नाम का पता नहीं चल सका. बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में यह पता चला है कि मृतका मानसिक तौर पर बीमार थी और इलाके में घूमती रहती थी. संभवत: पानी में डूबने से मौत हुई है. मृतका की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.