17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई

गिरिडीह : चुनाव की घोषणा के साथ ही अवैध शराब बेचनेवालों, दुकानों-होटलों में शराब परोसनेवालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एक के बाद एक होटलों में छापेमारी की जा रही है. पुलिस को सफलता भी मिल रही है. ज्यादातर कार्रवाई शहर व शहर से सटे इलाके में की गयी है. एसपी […]

गिरिडीह : चुनाव की घोषणा के साथ ही अवैध शराब बेचनेवालों, दुकानों-होटलों में शराब परोसनेवालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एक के बाद एक होटलों में छापेमारी की जा रही है. पुलिस को सफलता भी मिल रही है. ज्यादातर कार्रवाई शहर व शहर से सटे इलाके में की गयी है. एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस की कार्रवाई में साफ हो गया कि शहर क्या पूरे जिले में अवैध के साथ नकली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इससे उत्पाद विभाग पर भी सवाल उठने लगा है.

कहां-कहां हुई कार्रवाई : बता दें कि आचार संहिता लागू होते ही एसपी सुरेंद्र ने सभी पुलिस अधिकारियों को अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. तीन नवंबर को पचंबा पुलिस ने गोशाला रोड में संचालित सुमित होटल में छापेमारी कर बियर की बोतलों के साथ मालिक को गिरफ्तार किया गया.
इसके बाद चार नवंबर की रात को सदर एसडीपीओ कुमार गौरव के नेतृत्व में बदडीहा में संचालित दो होटलों में छापेमारी कर अवैध शराब बरामद किया गया. मौके से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पांच नवंबर को बस पड़ाव में संचालित होटलों व गुमटियों में छापेमारी की गयी. यहां भी शराब परोसने का खुलासा हुआ. इसी दिन टुंडी रोड स्थित एक होटल में छापेमारी कर अवैध शराब बरामद किया गया. यहां से भी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
छह नवंबर को मुफस्सिल थाना इलाके के चंदली में संचालित नकली शराब की फैक्ट्री में सदर एसडीपीओ ने छापेमारी की. यहां से भारी मात्रा में नकली शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. जबकि सात नवंबर की रात को डीएसपी मुख्यालय बिनोद रवानी व नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने शहरी इलाके के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर अवैध शराब बरामद किया.
कर्मियों की कमी के कारण आती है समस्या : उत्पाद अधीक्षक
उत्पाद अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह का कहना है कि विभाग द्वारा भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. कर्मियों के साथ-साथ वाहन की कमी है. दिन में कोई गश्ती पार्टी कहीं जाती है तो लौटते-लौटते रात हो जाती है और कर्मी थक जाते हैं. वैसे कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है और पदाधिकारियों को भी शहरी इलाके में विशेष नजर रखने को कहा गया है. हालांकि पुलिस की कार्रवाई में विभाग भी सहयोग करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें