देवरी के गादीकला स्थित करमाटांड़ नदी के पास घटी घटना
देवरी :देवरी थाना क्षेत्र के गादिकला स्थित करमाटांड़ नदी के पास मंगलवार सुबह दस बजे बारिश के दौरान वज्रपात से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये. घटना चिकनाडीह पंचायत के दलोरायडीह गांव के नावाडीह टोला से जुड़ा है. घायलों में रफीक अंसारी (65 वर्ष), रिजवान अंसारी (10 वर्ष), गुलाम रब्बानी (10 वर्ष), चरका अंसारी (12 वर्ष) शामिल हैं.
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह में नावाडीह (दलोरायडीह) गांव के आठ लोग गांव के बगल स्थित करमाटांड़ नदी के पास मवेशी चराने गए थे. इसी दौरान अचानक जोरदार बारिश होने लगी. घर लौटने के दौरान अचानक वज्रपात हुआ. इसने रफीक अंसारी, रिजवान अंसारी, गुलाम रब्बानी, चरका अंसारी को अपनी चपेट में लिया. इधर चिकनाडीह पंचायत के ही यदुरायडीह में वज्रपात से एक मवेशी की मौत हो गई.