देवरी :देवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमडीहा में शौचालय के लिए खोदे गये गड्ढे में डूबने से छह वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह 8.30 बजे की है. सूचना पर भारी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. स्कूल के प्रधानाध्यापक हरिशंकर देव को आठ घंटा बंधक बनाये रखा. पुलिस पर भी भीड़ ने पथराव कर दिया. बाद में अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने पर शिक्षक को मुक्त कराया जा सका. बताया जाता है जमडीहा निवासी गुड्डू वर्मा का छह वर्षीय पुत्र सुमंत कुमार मंगलवार सुबह स्कूल गया था.
Advertisement
स्कूल में शौचालय के लिए खोदे गये गड्ढे में डूबने से छह वर्षीय छात्र की मौत
देवरी :देवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमडीहा में शौचालय के लिए खोदे गये गड्ढे में डूबने से छह वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह 8.30 बजे की है. सूचना पर भारी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. स्कूल के प्रधानाध्यापक हरिशंकर देव को आठ घंटा बंधक बनाये […]
इसके बाद वह लघुशंका के लिए शौचालय की तरफ गया. इसी दौरान स्कूल कैंपस में बने गड्ढे में गिरकर वह डूब गया. इस बीच विद्यालय की एक छात्रा की नजर गड्ढेे में गिरे सुमंत पर पड़ी. छात्रा ने इसकी जानकारी शिक्षकों को दी. पारा शिक्षक सौदागर हाजरा ने छात्र को गड्ढे से निकाला इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यहां से एएसआइ प्रशांत कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्र के पिता गुड्डू वर्मा के मुताबिक उसका पुत्र सुमंत उमवि जमडीहा में पहली कक्षा में पढ़ता था. मंगलवार की सुबह उसे स्कूल भेजा था. आधा घंटा के बाद पता चला कि सुमंत गड्ढे में डूब गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement