देवरी : महिला की दुष्कर्म कर हत्या करने के नामजद आरोपी प्रकाश राय (ग्राम कोशोगोंदोदिघी) को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शनिवार को देवरी थाना का घेराव और धरना-प्रदर्शनकिया गया. चंद्रवंशी समाज प्रखंड इकाई देवरी व भाकपा माले ने अलग-अलग आंदोलन किया. सबसे पहले चंद्रवंशी समाज के लोग शनिवार की दोपहर 12 बजे थाना के समक्ष पहुंचे और गेट के पास ही धरना दिया.
इसकी अध्यक्षता समाज के प्रखंड अध्यक्ष संजय राम चंद्रवंशी ने की. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि अगले 15 दिनों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान देवरी थाना के एसआइ प्रशांत कुमार, एएसआइ भरत जी दुबे ने गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.
इसके बाद दोपहर एक बजे धरना समाप्त हुआ. मौके पर मृतका के पति, सास, सहित जिलाअध्यक्ष रूपेश चंद्रवंशी, युवा प्रखंड अध्यक्ष मंटू राम, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, दिलीप राम, राजेंद्र राम, दिनेश राम, परमेश्वर राम, गीता देवी, मुन्नी देवी, सुनीता देवी, रेखा देवी, बेबी देवी आदि मौजूद थे.