28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को ले थाना का घेराव

देवरी : महिला की दुष्कर्म कर हत्या करने के नामजद आरोपी प्रकाश राय (ग्राम कोशोगोंदोदिघी) को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शनिवार को देवरी थाना का घेराव और धरना-प्रदर्शनकिया गया. चंद्रवंशी समाज प्रखंड इकाई देवरी व भाकपा माले ने अलग-अलग आंदोलन किया. सबसे पहले चंद्रवंशी समाज के लोग शनिवार की दोपहर 12 बजे थाना […]

देवरी : महिला की दुष्कर्म कर हत्या करने के नामजद आरोपी प्रकाश राय (ग्राम कोशोगोंदोदिघी) को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शनिवार को देवरी थाना का घेराव और धरना-प्रदर्शनकिया गया. चंद्रवंशी समाज प्रखंड इकाई देवरी व भाकपा माले ने अलग-अलग आंदोलन किया. सबसे पहले चंद्रवंशी समाज के लोग शनिवार की दोपहर 12 बजे थाना के समक्ष पहुंचे और गेट के पास ही धरना दिया.

इसकी अध्यक्षता समाज के प्रखंड अध्यक्ष संजय राम चंद्रवंशी ने की. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि अगले 15 दिनों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान देवरी थाना के एसआइ प्रशांत कुमार, एएसआइ भरत जी दुबे ने गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

इसके बाद दोपहर एक बजे धरना समाप्त हुआ. मौके पर मृतका के पति, सास, सहित जिलाअध्यक्ष रूपेश चंद्रवंशी, युवा प्रखंड अध्यक्ष मंटू राम, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, दिलीप राम, राजेंद्र राम, दिनेश राम, परमेश्वर राम, गीता देवी, मुन्नी देवी, सुनीता देवी, रेखा देवी, बेबी देवी आदि मौजूद थे.

प्रतिवाद मार्च करते हुए माले समर्थक पहुंचे थाना : दूसरी ओर दोपहर 1.55 बजे भाकपा माले देवरी इकाई ने प्रतिवाद मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व भाकपा माले के राज्य कमेटी के सदस्य राजेश यादव, उस्मान अंसारी व अशोक पासवान संयुक्त रूप से कर रहे थे. भाकपा माले के नेता व कार्यकर्ताओं ने देवरी थाना मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय से प्रखंड मुख्यालय तक प्रतिवाद मार्च किया. इसके बाद देवरी थाना के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान देवरी पुलिस व स्थानीय विधायक व सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए. माले का आंदोलन 2.30 तक चलता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें