गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट माइंस प्रबंधक के कार्यालय व वर्कशॉप पर हुए हमले के मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किये गये नामजदों में पचंबा थाना इलाके के गुहियाटांड़ निवासी पप्पू मुर्मू व जुगल बेसरा हैं. दोनों को पुलिस ने शनिवार को अदालत में प्रस्तुत किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने यह जानकारी दी 30 जून की रात को ओपेनकास्ट पर हमला बोला गया था. इस दौरान जमकर तोड़फोड़ व पथराव किया गया था. इसे लेकर मुफस्सिल थाना में सीसीएल के सुरक्षा इंस्पेक्टर जेपी सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में 31 लोगों को नामजद किया गया था.