19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगाबाद : कार सवार युवकों ने रात 11 बजे विक्षिप्त महिला को अगवा कर किया गैंगरेप, मामला दर्ज

बेंगाबाद :थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा में एक विक्षिप्त महिला से चार युवकों ने गैंगरेप किया. महिला एक होटल के बाहर शनिवार की रात में सड़क पर घूम रही थी, इसी दौरान होटल से खाना खाकर बाहर निकले युवकों ने महिला को उठा लिया. ये लोग महिला को कार में लेकर गये और गैंगरेप किया. […]

बेंगाबाद :थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा में एक विक्षिप्त महिला से चार युवकों ने गैंगरेप किया. महिला एक होटल के बाहर शनिवार की रात में सड़क पर घूम रही थी, इसी दौरान होटल से खाना खाकर बाहर निकले युवकों ने महिला को उठा लिया.
ये लोग महिला को कार में लेकर गये और गैंगरेप किया. रविवार की सुबह कुछ महिलाएं बिझैया स्थित मूंगो नाला की तरफ गयीं, तो वहां एक पेड़ के पास विक्षिप्त महिला को अर्द्धनग्न और अस्त-व्यस्त हालत में पाया. पुलिस महिला को थाना ले आयी और आगे की कार्रवाई शुरू की. झाड़ियों से महिला के कपड़े पुलिस ने जब्त किये हैं.
पुलिस महिला को थाना लेकर आयी है. जांच में यह पता चला है कि छोटकी खरगडीहा के समीप के एक होटल में शनिवार की रात चार युवक खाना खाने आये थे. रात 11 बजे पीड़िता होटल के समीप से गुजर रही थी. चारों युवक भोजन कर होटल से निकले और महिला को कार में जबरन बैठा कर भाग निकले. यह जानकारी होटल संचालक ने पुलिस को दी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें