राजधनवार : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. धनवार पुनीत राय स्टेडियम में आयोजित शिविर में काफी संख्या में लोगों ने योग शिक्षक दिलीप सेन व पतंजलि योग समिति के रवींद्रनाथ सिंह के निर्देशन में मुख्य अतिथि एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह के साथ योग किया.
उद्घाटन योग गीत तथा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. इस दौरान केडी इंटरनेशनल, डाॅ भाभा, एन आर इंटरनेशनल, प्रखर, कोलंबिया, पाराडाइज, संत अल्बर्ट, प्लस टू हाई स्कूल, जानकी देवी, मवि निचली धनवार, आदर्श मध्य विद्यालय, बहादुर प्रसाद समेत अन्य स्कूलों के बच्चों ने विभिन्न आसन व प्राणायम किये.
रवीन्द्रनाथ सिंह ने कई गंभीर रोगों के योग-प्राणायाम तथा घरेलू नुस्खे से अचूक इलाज भी बताये. मौसम को देखते हुए स्वर्ण व्यवसायी संघ व व्यापार मंडल आदि ने शीतल पेय और बिस्कुट आदि की व्यवस्था भी कर रखी थी. धन्यवाद ज्ञापन सीओ शशिकांत सिंकर ने किया. आयोजन में मुखिया रोबिन कुमार, विजय अग्रवाल, सबदर अली आदि सक्रिय रहे. शिविर में बीपीओ दिलीप साहू, गौतम विश्वकर्मा, दिनेश संथालिया, प्रकाश गुप्ता, राजेंद्र साव, राकेश सिंह, डाॅ अरविंद कुमार, डाॅ एस पी मिश्रा, दीपशंकर, शैलबाला सिन्हा, उप प्रमुख पिंकी देवी, गीता देवी, आलिशा कुमारी, भाजपा नेता सुबोध राय, श्रीकांत राय, जयंत साव, गायत्री परिवार के सुकदेव साव, शंभू बरनवाल, रामजी प्रसाद गुप्ता, धनंजय प्रसाद, पुलिस पदाधिकारी डीएन सिंह, विजय कसेरा, वीरेंद्र साव हित पांच हजार से अधिक लोगों ने योग किया.
इधर मोदीडीह, परसन, डोरंडा, गादी, गिरिडीह, चट्टी, गोरहन, करगाली, सापामारन,भलुटांड़ आदि प्रायः सभी पंचायतों में भी स्थानीय मुखिया व अन्य प्रतिनिधियों के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन हुआ.