सरिया/हजारीबाग रोड : झुंड से बिछुड़े एक हाथी ने सरिया के चंद्रमारणी गांव में सोमवार की देर रात को जमकर उत्पात मचाया. ग्रामीणों ने बताया कि रात के लगभग 9 बजे बिछुड़े हाथी ने सबसे पहले चंद्रमारणी गांव के अंतिम छोर पर बने पाचू महतो के मकान को तोड़ दिया. पाचू वहां चना व अंडा बेचता था.
इसके बाद चिमनी ईंट भट्ठा के पास बनाये गये एक कमरे तथा सुरेंद्र महतो के घर को हाथी ने तोड़ डाला. घरों को तोड़ने के बाद उक्त हाथी ने केले के पेड़ों को नष्ट करते हुए सभी केले खा गये. जानकारी मिलने पर एकजुट होकर सभी ग्रामीणों ने आग जलाकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा.
सूचना पर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार सिन्हा, वन परिसर पदाधिकारी पुरुषोत्तम पांडेय, विष्णु राय समेत कई वनरक्षी मंगलवार को पहुंचे तथा हाथी द्वारा किये गये नुकसान का जायजा लिया. वन पदाधिकारियों ने कहा कि भुक्तभोगियों को उचित मुआवजा दिलाया जायेगा.