राजधनवार : राजधनवार के मनगसो गांव में शुक्रवार को नाथेश्वर ठाकुर के खपरैलनुमा मकान में आग लग जाने से लगभग एक लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों की तत्परता व दमकल टीम के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. जल्द ही आग नहीं बुझायी जाती तो कई घर आग की चपेट में आ सकते थे.
नाथेश्वर ठाकुर ने बताया कि सुबह लगभग 9.30 बजे बिचाली , लकड़ी व अनाज रखे कमरे में अचानक आग लग गयी. हो-हल्ला होने पर ग्रामीण जुटे और डीजल पंप से आग बुझाने लगे. लेकिन जलस्तर नीचे चले जाने से जिस कूप में पंप लगाया जाता वह तुरंत सूख जा रहा था. इसी बीच सूचना पर अग्निशमन वाहन के साथ दमकल टीम पहुंच गयी और आग पर काबू पाया.
घटना में बिचाली, कपड़ा, धान, दो बोरी चावल समेत एक लाख की संपत्ति जल गयी. आग बुझाने में दमकल टीम के अलावा राजेश ठाकुर, सुनील ठाकुर, दिनेश्वर राय, युगल राम, कोका राम, सिकंदर, मुकेश आदि ने तत्परता दिखायी.