गिरिडीह : गिरिडीह जिले में उच्च शिक्षा की व्यवस्था नहीं रहने से प्रत्येक वर्ष पूरे जिला के हजारों छात्रों को दूसरे प्रदेश में जाना पड़ता है. इसके बावजूद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के संभावनाशील छात्रों को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है.
सिर्फ गिरिडीह कॉलेज के दो हजार छात्र प्रत्येक वर्ष उच्च शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेश जाते हैं. आरके महिला कॉलेज से भी प्रत्येक वर्ष एक से दो हजार छात्राएं रांची-पटना या अन्य राज्यों में जा रही रही हैं.
सिर्फ एक कॉलेज में तीन विषयों में पीजी : गिरिडीह जिले की बात करें तो यहां स्नातक की डिग्री के लिए गिरिडीह कॉलेज, आरके महिला कॉलेज, आदर्श कॉलेज राजधनवार, सरिया कॉलेज सरिया, लंगटा बाबा कॉलेज मिर्जागंज, पारसनाथ कॉलेज इसरी बाजार के अलावे अन्य कई कॉलेजों में स्नातक तक की शिक्षा उपलब्ध है.
इनमें सिर्फ गिरिडीह कॉलेज ही है, जहां मात्र तीन विषयों में पीजी की पढ़ाई होती है. इसके अलावे किसी भी कॉलेज में उच्च शिक्षा की व्यवस्था नहीं है. गिरिडीह कॉलेज में भी कुछ ही सीटों पर छात्र-छात्राओं का नामांकन होता है.