स्कूल का दरवाजा तोड़ एमडीएम चावल व दाल को किया चट
Advertisement
झुंड से बिछड़े हाथी का उत्पात
स्कूल का दरवाजा तोड़ एमडीएम चावल व दाल को किया चट फसलों को किया नष्ट, दहशत में ग्रामीण बिरनी : झुंड से बिछड़े एक हाथी ने गुरुवार की रात करीब 11 बजे बिरनी प्रखंड के कपिलो, चानो, सरखोटोला में जमकर उत्पात मचाया. हाथी के गांव में प्रवेश करने से लोग दहशत में आ गये. ग्रामीण […]
फसलों को किया नष्ट, दहशत में ग्रामीण
बिरनी : झुंड से बिछड़े एक हाथी ने गुरुवार की रात करीब 11 बजे बिरनी प्रखंड के कपिलो, चानो, सरखोटोला में जमकर उत्पात मचाया. हाथी के गांव में प्रवेश करने से लोग दहशत में आ गये. ग्रामीण गांव से बाहर निकलकर हाथी को खदेड़ने के लिए ढोल पटाखा का प्रयोग करने लगे और किसी प्रकार हाथी को गांव की सीमा से बाहर निकाला. बताया जाता है कि कोडरमा के कपिलो जंगल से झुंड से एक बिछड़ा हाथी बिरनी इलाके में घुस आया है.
हाथी ने कपिलो नीचे टोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय के दो दरवाजा को तोड़ दिया और स्कूल भवन में रखे एमडीएम के चावल को चट कर गये. स्कूल में 23 क्विंटल चावल व 50 किलो दाल रखी थी. काफी मात्रा में हाथी चावल व दाल को चट कर गया और कुछ को बर्बाद कर दिया. स्कूल से निकलकर हाथी ने स्थानीय इम्तियाज अंसारी की पान गुमटी को तोड़ दिया और उसमें रखे दस हजार रुपये का सामान बर्बाद कर दिया.
इसके बाद चानो गांव स्थित बाबूलाल सिंह व दिनेश सिंह समेत अन्य कई किसानों के खेतों में लगी गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को फोन पर दी. वनरक्षी पंकज महथा ने बताया कि हाथियों का झुंड कोडरमा जिले के कपिलो जंगल में डेरा जमाये है. शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे वन विभाग के अधिकारी प्रभावित गांव पहुंचे और हाथी के उत्पात से हुई क्षति का जायजा लिया. बताया कि जिन लोगों की फसल या घर की क्षति हुई है, विभाग से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement