गांडेय : 20 फरवरी को सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद महेशमुंडा रेलवे स्टेशन के सामने गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग पर लगने वाले साप्ताहिक हाट(बुधनी हटिया) का स्थल बदल दिया गया है. घटना के बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी ने सड़क किनारे हाट नहीं लगाने का निर्देश दिया था. पुलिस-प्रशासन के निर्देश के बाद बुधवार को मुख्य मार्ग पर साप्ताहिक हाट नहीं लगा.
हाट में आये दुकानदारों ने सड़क से हटकर रेलवे मैदान व व निजी जमीन पर दुकान सजायी. इधर हाट स्थल को बदलने की दिशा में जिप सदस्य धनजंय राणा ने बंधाबाद में बैठक की. बैठक में सर्वसम्मति से साप्ताहिक हाट को पंपू तालाब की मेढ़ व खाली जमीन पर लगाने का निर्णय लिया गया.
लिये गये निर्णय के आलोक में ग्रामीणों ने बेंगाबाद थाना प्रभारी को आवेदन देकर पहल करने की मांग की है. बैठक में सुखदेव शर्मा, गोपाल राणा, राजकुमार राणा, सुरेंद्र राणा, मथुरा बैठा, राजू राणा, विजय गोस्वामी, रामचंद्र मोदी, क्यूम मिर्जा, डीलो दास, जमीन शेख, अकबर मिर्जा, निसार मलिक, रिंकू राणा, गोविंद राणा समेत कई मौजूद थे