21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…..जब कोडरमा से मधुपुर तक दौड़ी ट्रेन

गिरिडीह/मधुपुर : कोडरमा से न्यू गिरिडीह होते हुए मधुपुर तक सोमवार को ट्रेन चल पड़ी. इसी के साथ कोडरमा से दो जोड़ी ट्रेन का परिचालन इस नयी रेल लाइन पर शुरू हो गया है. सोमवार को एक जोड़ी ट्रेन ने कोडरमा से महेशमुंडा तक व एक जोड़ी ट्रेन ने कोडरमा से मधुपुर तक आना-जाना किया. […]

गिरिडीह/मधुपुर : कोडरमा से न्यू गिरिडीह होते हुए मधुपुर तक सोमवार को ट्रेन चल पड़ी. इसी के साथ कोडरमा से दो जोड़ी ट्रेन का परिचालन इस नयी रेल लाइन पर शुरू हो गया है. सोमवार को एक जोड़ी ट्रेन ने कोडरमा से महेशमुंडा तक व एक जोड़ी ट्रेन ने कोडरमा से मधुपुर तक आना-जाना किया.
अब दोनों ही ट्रेन हर दिन आएगी व जाएगी. सोमवार को कोडरमा से मधुपुर तक की ट्रेन शाम 5.43 बजे पांच बोगी के साथ न्यू गिरिडीह स्टेशन पहुंची. भारी संख्या में यात्री भी मधुपुर जाने के लिए पहुंचे. पूर्व में कोडरमा से कोवाड़ तक दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन संख्या 53370/53369 और 53366/53365 तक चल रही थी. इसमें एक का विस्तार महेशमुंडा व एक का विस्तार मधुपुर तक किया गया है.
यह ट्रेन अब हर दिन आना-जाना करेगी. इधर, ट्रेन के नियमित रूप से परिचालन शुरू होने के बाद भी न्यू गिरिडीह स्टेशन में टिकट देने की व्यवस्था चालू नहीं हो पायी है.
कई यात्री टिकट काउंटर पर टिकट लेने पहुंचे, लेकिन काउंटर खाली देख वापस चले गये. सोमवार को ट्रेन की एक झलक पाने के लिए न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के समीप काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे.
वहीं पूरे रास्ते में भी ट्रेन की एक झलक पाने के लिए लोग जगह-जगह खड़ेे थे. साथ ही ट्रेन के साथ सेल्फी लेने की भी होड़ मची हुई थी. बता दें कि रविवार को कोवाड़ स्टेशन में समारोह के तहत गिरिडीह सांसद, विधायक एवं डीआरएम धनबाद ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर महेशमुंडा स्टेशन के लिए रवाना किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें