गिरिडीह : गिरिडीह रेलवे स्टेशन से सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के सीपी साइडिंग की ओर गयी रेलवे लाइन की जमीन मुर्गीयाटेंगरी के पास लगभग 100 फीट तक धंस गयी है. इस घटना के बाद से कोलियरी का रेल डिस्पैच बाधित हो गया है.
जिस स्थान पर जमीन धंसी है, उसे दुरुस्त करने का काम सीसीएल ने शुरू कर दिया है. जीएम प्रशांत वाजपेयी के निर्देश पर परियोजना पदाधिकारी एलके महापात्रा ने स्थल का निरीक्षण किया. बताया जाता है कि मंगलवार को ही ट्रैक के किनारे दरार पड़ गयी थी.
वहीं ट्रैक भी जमीन से लगभग एक फीट तक ऊपर उठ गया. जानकारी मिलने पर इस ट्रैक पर मालगाड़ियों के आवागमन को रोक लगा दी गयी. बुधवार को निरीक्षण के बाद सिविल विभाग के ओवरसियर गौतम कुमार की देखरेख में ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया. बताया जाता है कि जहां जमीन धंसी है. सीसीएल पदाधिकारियों ने बताया कि तीन-चार दिनों में ट्रैक को दुरुस्त कर लिया जायेगा.