गिरिडीह : 15 वर्षीय एक लड़की ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना पचंबा थाना इलाके के तेलोडीह पंचायत अंतर्गत लोहपिट्टी की है. मृतका इसी गांव निवासी स्व. कुंवर सिंह की पुत्री छोटी कुमारी उर्फ ललिता है. मृतका कक्षा आठ की छात्रा थी. बताया जाता है कि बुधवार की शाम को मृतका की मां मवेशी चराने खेत की ओर गयी थी.
शाम पांच बजे जब घर वापस पहुंची तो देखा कि ललिता दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर छत की कड़ी से झूल रही है. इसकी सूचना थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह को दी गयी. सूचना पर शाम में ही थाना प्रभारी पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. हालांकि परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें नहीं पता कि किस कारण ललिता ने जान दी है.