Advertisement
राशि आवंटन के बाद भी नहीं हुई नालियों की सफाई
राजधनवार : अप्रैल 2018 में नगर पंचायत धनवार के गठन के बाद गत वर्ष राज्य सरकार ने विभिन्न कामों के लिए जुलाई से दिसंबर तक 69 लाख 46 हजार रुपये का आवंटन दिया है. इसके बाद भी पंचायत में आवश्यक नागरिक सुविधाएं बहाल नहीं की गयी हैं. पंचायत को मिले फंड का पैसा कहां है […]
राजधनवार : अप्रैल 2018 में नगर पंचायत धनवार के गठन के बाद गत वर्ष राज्य सरकार ने विभिन्न कामों के लिए जुलाई से दिसंबर तक 69 लाख 46 हजार रुपये का आवंटन दिया है. इसके बाद भी पंचायत में आवश्यक नागरिक सुविधाएं बहाल नहीं की गयी हैं. पंचायत को मिले फंड का पैसा कहां है और बाजार में नालियों की सफाई में जरूरत के बाद भी इसका इस्तेमाल क्यों नहीं हो रहा है, यह सवाल जिप सदस्य प्रतिनिधि सह माले नेता विनय संथालिया ने उठाया है. उन्होंने बताया कि पंचायत को आवंटन मिलने की जानकारी विधानसभा सत्र के दौरान धनवार विधायक राजकुमार यादव की ओर से पूछे गए तारांकित प्रश्न सं 12 के उत्तर में भी दी गयी है.
बुधवार को प्रेस वार्ता कर श्री संथालिया ने कहा कि विधायक राजकुमार यादव की पहल पर गत 6 अप्रैल 2018 को धनवार नगर पंचायत का गठन हुअा. इसके बाद सफाई और पानी-बिजली आदि नागरिक सुविधाओं के लिए फंड भी मिला, लेकिन नगरवासियों को इसकी जानकारी नहीं दी गयी. उन्होंने कहा कि यदि जल्द उक्त फंड से बाजार में नागरिक सुविधा बहाल नहीं करायी गयी तो वह 17 फरवरी के बाद नगरवासियों के साथ आंदोलन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement