गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के बुढ़ियाखाद के पास सोमवार की रात दो पक्षों में मारपीट हो गयी. डेढ़ सौ रुपये को लेकर हुई मारपीट के बाद दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर पत्थर चलाने लगे. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर व महतोडीह पिकेट प्रभारी राधेश्याम झा पहुंचे और मामले को शांत कराया.
घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. हालांकि बाद में स्थानीय मुखिया की मौजूदगी में बैठक हुई और विवाद का निबटारा कर लिया गया.